नवादा: जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के पांती गांव के आहर में डूबने से सोमवार को एक युवक की मौत हो गयी. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.
नवादा: आहर में डूबने से युवक की मौत, परिवार में पसरा मातम - नवादा
जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के पांती गांव के आहर में डूबने से सोमवार को एक युवक की मौत हो गयी. पुलिस ने शव को घटनास्थल से बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया.
जानकारी के अनुसार मृतक ईश्वरी यादव शौच के लिए आहर की भिंड पर गए थे. शौच के बाद हाथ धोने के लिए आहर की पानी भरे गड्ढे के पास गए. जहां पैर फिसलने के कारण वह गहरे पानी में चले गए. जिसके कारण वे डूब गए. जबतक लोग कुछ समझ पाते उनकी मौत हो गयी थी.
परिवार में पसरा मातम
पुलिस ने शव को घटनास्थल से बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. पंचायत की मुखिया कांति देवी और पैक्स अध्यक्ष विजय कुमार यादव ने परिजनों को सांत्वना के साथ आर्थिक सहायता दी है. घटना के बाद परिजनों में मातम छाया है.