नवादा: बिहार के नवादा में जिले के कौवाकोल थाना क्षेत्र के भोरणबाग गांव के नदी में डूबने से एक युवक की मौत (Youth Dies Due to Drowning in River) हो गई. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना मिलते ही कौवाकोल थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. मृतक की पहचान दरोगी यादव के पुत्र नीरज कुमार के रूप में किया गया है.
ये भी पढ़ें- पोखर में डूबकर छात्र की मौत, परिजनों में चीख पुकार
नदी में डूबने से हुई मौत:मिली जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति की साथियों के साथ नदी पार करने के दौरान नदी में डूबने से मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई.
मामले की कार्रवाई में जुटी पुलिस:मृतक के परिजन ने बताया कि युवा कर अपने अन्य साथियों के साथ नदी पार कर रहा था तभी नदी में युवक डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई.मृत युवक की पहचान दरोगी यादव के पुत्र नीरज कुमार के रूप में किया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-किशोर को सेल्फी लेने के सनक पड़ी भारी.. नदी में डूबने से हुई मौत