नवादा:जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के गोपालपुर गांव में 35 वर्षीय युवक की संदेहास्पद मौत हो गयी. सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.
ग्रामीणों ने दी सूचना
थानाध्यक्ष प्रशिक्षु आइपीएस चन्द्र प्रकाश ने बताया कि गोपालपुर के ग्रामीणों ने अहले सुबह बालेश्वर ठाकुर के पुत्र 35 वर्षीय चन्दन कुमार के संदेहास्पद मौत की सूचना दी. सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई कर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.