नवादाः बिहार के नवादा (Road Accident In Nawada) में एक बार फिर तेज रफ्तार ने कहर बरसाया है. जहां अकबरपुर थाना क्षेत्र (Akbarpur Police Station) के जसौली गांव के पास एक बाइक और अज्ञात वाहन की टक्कर हो गई. जिसमें बाइकसवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा बुरी तरह घायल हो गया. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
यह भी पढ़ें-पूर्णिया: सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत
बताया जाता है कि बाइस सवार दो लोग अकबरपुर से काम करने के लिए नवादा आ रहे थे. इसी दौरान जसौली गांव के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं बाइक पर सवार एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही परिजन आनन फानन में मौके पर पहुंचे और घायल को नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया.