नवादा: बिहार के नवादा में (Crime in Nawada) अपराधियों के बुलंद हौसले दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं. ताजा घटना में जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सकुलाचक में एक युवक का शव मिला (Youth Dead Body Found in Nawada) है. शव मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. युवक की पहचान सिकंदरा गांव निवासी कृष्ण नंदन प्रसाद के 40 वर्षीय पुत्र नरेंद्र कुमार उर्फ पिंटू के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें-राम मंदिर की तरह सीतामढ़ी में बने माता सीता का मंदिर : राम माधव
मिली जानकारी के अनुसार 11 दिसंबर की रात सकुलाचक निवासी छोटे सिंह युवक को बुलाकर ले गया जो घर वापस नहीं लौटा. काफी खोजबीन की गई लेकिन, कहीं भी उसका पता नहीं चला सका तब इसकी सूचना मुफस्सिल थाना पुलिस को दी गई. मंगलवार को सुबह में सकुलाचक बधार में युवक का शव मिला. परिजनों ने आरोप लगाया कि पिंटू को घर से धान काटने को लेकर बुलाया गया था जिसकी उनलोगों ने लोहे की रॉड और लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी.
'सकुलाचक निवासी छोटे सिंह, माधो सिंह एवं अन्य लोगों ने पीट-पीटकर हत्या की है. हत्यारोपी को पुलिस का संरक्षण मिल रहा है. पुलिस ने पूर्व मुखिया के फोन पर सूचना दिया कि गांव के बधार में शव है.'- मृतक के परिजन
ये भी पढ़ें-दरभंगा रेलवे स्टेशन ब्लास्टः विदेशी आतंकी संगठन ने रची थी साजिश, गृह मंत्रालय ने लोकसभा में दी जानकारी
मृतक नरेंद्र कुमार के भाई एवं मां ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमलोग विगत तीन दिनों से परेशान हैं. हमलोग स्थानीय थाना जाकर लिखित सूचना दिए लेकिन पुलिस मामला दर्ज नहीं की. उल्टा हमलोगों को बुरा-भला कहकर भगा दिया गया. पुलिस की लापरवाही के कारण युवक की मौत हुई है.