बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nawada News: नवादा में मोबाइल चलाने से मना करने पर पिता ने डांटा तो बेटे ने लगा ली फांसी - Youth committed suicide in Nawada

नवादा में पिता के डांटने पर बेटे ने आत्महत्या कर ली. घटना जिले के नरहट थाना क्षेत्र की है. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

नरहट थाना नवादा
नरहट थाना नवादा

By

Published : Jul 18, 2023, 2:39 PM IST

नवादा:बिहार के नवादा में मोबाइल की वजह से एक छात्र की जान चली गई. छात्र ने गुस्से में आकर आत्मघाती कदम उठा लिया. जिससे पूरे परिवार में मातम छाया हुआ है. घटना जिले के नरहट थाना क्षेत्र की है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- जमुई: परिवारिक कलह में युवक ने फांसी के फंदे से लटकर की आत्महत्या

नवादा में पिता ने डांटा तो बेटे ने लगा ली फांसी :घटना के संबंध में बताया जाता है कि जिले के नरहट थाना क्षेत्र के सहगाजीपुर गांव में एक छात्र ने खुदकुशी कर ली है. परिजनों ने बताया कि छात्र पढ़ाई के बजाय मोबाइल फोन पर हमेशा लगा रहता था. इस कारण से पिता ने उसे डांट-फटकार लगाई थी. इस डांट-फटकार से छात्र सदमे में आ गया और उसने घर के कमरे में बंद होकर आत्महत्या कर ली. परिवार के लोगों को जानकारी मिली तो वे लोग भागे-भागे पहुंचे, पर तबतक देर हो चुकी थी.

पढ़ाई के लिए पिता ने लगाई थी डांट : मृतक छात्र का नाम प्रियांशु कुमार है. मृतक के पिता संजय सिंह ने पढाई को लेकर अपने बेटे को डांट-फटकार लगाई थी. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रतियोगता परीक्षा में सफलता नहीं मिलने के कारण वह डिप्रेशन में था.

छात्र की मौत से परिजनों में मचा कोहराम: बताया जाता है कि लगातार किशोर को कई परीक्षा में सफलता नहीं मिली तो उसने आत्मघाती कदम उठा लिया. इस मौत के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है. वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस को परिजनों ने शव देने से इंकार कर दिया और शव का पोस्टमार्टम करने से भी इनकार कर दिया. इस घटना के बाद घर परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details