बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में खुरी नदी से युवक का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस - ईटीवी भारत न्यूज

नवादा में खुरी नदी में युवक का शव मिलने (Youth Body Recovered From River) से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की छानबीन में जुट गई. पढ़िये पूरी खबर.

नदी से युवक का शव बरामद
नदी से युवक का शव बरामद

By

Published : Feb 1, 2022, 4:56 PM IST

नवादा:बिहार के नवादा में नदी से युवक का शव बरामद (Youth Body Recovered From River In Nawada) किया गया है. शहर के मिर्जापुरी स्थित खुरी नदी से शव बरामद हुआ है. शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई. नदी से शव बरामद होने की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. शव की पहचान मिर्जापुरी निवासी दिलीप डोम का 16 वर्षीय पुत्र राज कुमार के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ें-नालंदा में खेत से युवती का शव बरामद, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

मृतक के परिजनों ने बताया कि बीते 25 जनवरी से राज कुमार लापता था. उसके लापता होने को लेकर लिखित आवेदन नगर थाने में दिया लगया था. मंगलवार को उसका शव नदी में मिला. घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी उपेंद्र प्रसाद ने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस पूरी मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा हो पाएगा. इधर, मृत युवक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details