बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में जमीन के झगड़े में युवक को पीट-पीट कर किया अधमरा, पिटाई का वीडियो वायरल - नवादा में युवक की पिटाई

नवादा में एक युवक की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल, जमीन विवाद में युवक की पिटाई कर दी गई. घायल युवक सदर अस्पताल नवादा में भर्ती (Injured youth admitted to Sadar Hospital Nawada) है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर..

नवादा में युवक की पिटाई का वीडियो वायरल
नवादा में युवक की पिटाई का वीडियो वायरल

By

Published : Nov 9, 2022, 10:28 AM IST

नवादाःबिहार के नवादा में एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ लड़के एकयुवक की जमकर पिटाईकरते नजर आ रहे हैं. दरअसल, नवादा में जमीन विवाद में युवक की पिटाई (Youth beaten up in land dispute in Nawada) की गई है. जमीन के झगड़े को लेकर बातचीत बड़े बवाल में तब्दील हो गया. इसके बाद एक पक्ष के कुछ दबंग युवकों ने दूसरे पक्ष के एक युवक को जमकर पीट दिया. उसे अधमरा होने तक लड़के पीटते रहे. यह घटना जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के फाजिलपुर गांव की है. जख्मी युवक का नाम समरजीत कुमार है.

ये भी पढ़ेंःनवादा में युवक को लूट के बाद किया अधमरा, पटना में इलाज के दौरान मौत

जमीन विवाद में चली लाठीःजमीन विवाद को लेकर दबंगई दिखाने वाले युवकों ने लाठी-डंडे चलाते हुए युवक को पीट-पीट कर अधमरा कर उसे जमीन पर गिरा दिया. यह मामला नारदीगंज थाना क्षेत्र के फाजिलपुर गांव की है. युवक को उसके पड़ोसियों ने ही पीट पीट कर अधमरा कर दिया और चलते बने. इस घटना के बाद आसपास के लोगों ने घायल युवक के परिजन को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचें परिजनों ने आनन-फानन में घायल युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया.

पड़ोसियों पर लगाया मारपीट का आरोप:जख्मी समरजीत कुमार ने गांव के ही प्रवेश कुमार और प्रशांत कुमार पिता उपेंद्र सिंह पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है. इस पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उसमें देखा जा सकता है कि दबंगों ने किस तरह से युवक के ऊपर बेरहमी से लाठी और डंडा बरसाया है. फिलहाल पुलिस सारे मामले की गहराई से छानबीन कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details