नवादा: बिहार के नवादा से एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आयी है. जहां नारदीगंज थाना क्षेत्र (Nardiganj Police Station Area) के रामें गांव में बिहार पुलिस के जवान (Bihar Police Jawan) ने पत्नी और बेटे के साथ मिलकर अपने छोटे भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मृतक की पत्नी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें- पूर्णिया मर्डर केस में तेजस्वी ने मंत्री लेसी सिंह से मांगा इस्तीफा, कहा- परिजनों की मांग पर दर्ज हो FIR
जानकारी के मुताबिक, नारदीगंज के रामें गांव के रहने वाले दो सगे भाइयों प्रमोद सिंह और कौशल कुमार के बीच जमीन को लेकर कहासुनी हो रही थी. इस दौरान दोनों लोगों में विवाद हो गया. जिसके बाद प्रमोद सिंह, उनका बेटा राहुल और पत्नी अनीता देवी मृतक कौशल कुमार (35) को घर के अंदर ले जाकर पिटाई किये. जिससे उनकी मौत हो गयी. इस मामले में मृतक की पत्नी ने अपने जेठ, जेठानी और उनके बेटे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी भाई और उसकी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.