बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेटा मांग रहा था एंड्रॉयड मोबाइल, जिद पूरी नहीं हुई तो किशोर ने खाया जहर - नवादा में आत्महत्या की कोशिश

नवादा में एक युवक ने एंड्रॉयड मोबाइल नहीं मिलने पर जहर खाकर जान देने की कोशिश (Suicide Attempt In Nawada) की. वह अपने पिता से कीमती एंड्रॉयड मोबाइल की डिमांड कर रहा था. फिलहाल युवक का इलाज अस्पताल में चल रहा है. पढ़ें पूरी खबर....

नवादा में आत्महत्या की कोशिश
नवादा में आत्महत्या की कोशिश

By

Published : Aug 2, 2022, 5:26 PM IST

नवादा:बिहार के नवादा में एक पुत्र अपने पिता से कीमती एंड्रॉयड मोबाइल खरीदकर देने की मांग कर रहा था. लेकिन पिता घर की आर्थिक तंगी के कारण मोबाइल देने से मना कर दिया. यह बात पुत्र को नागवार गुजरी और उसने जहर खा (Youth Attempt Suicide For Mobile) लिया. तत्काल युवक को गंभीर हालत मे अस्पताल में भर्ती कराया गया. ये मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के प्राणपुर गांव का है.

यह भी पढ़ें:सहरसा में बेटे ने मांगे 2 हजार रुपये, नहीं दिए तो मां के सामने ही खुद को गोली से उड़ाया

अस्पताल में चल रहा युवक इलाज:जानकारी के मुताबिकप्राणपुर गांव के पवन कुमार ने अपने पिता सुनील से एंड्रॉयड मोबाइल खरीदकर देने की डिमांड की थी. जब पिता ने उसकी मांग पूरी नहीं की तो उसने जहर खाकर जान देने की कोशिश की. जहर खाते ही उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. इस बात का पता चलते ही युवक के परिजन उसे अस्पताल लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू किया.

यह भी पढ़ें:छपरा SDO के बॉडीगार्ड ने खुद को मारी गोली, SP ने बतायी मौत की ये वजह

होश आते ही मांगने लगा मोबाइल:सही समय पर इलाज मिलने के कारण उसकी हालत में सुधार हुआ है. लेकिन होश में आते ही वह फिर से मोबाइल की डिमांड करने लगा. यहां तक की अस्पताल से घर जाने को भी तैयार नहीं है. वहीं उसके पिता का कहना है कि घर की आर्थिक हालत ठीक नहीं है. ऐसे में इतना कीमती मोबाइल खरीदकर देना संभव नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details