नवादा: जिले के काशीचक थाना क्षेत्र के बौरी पीएचसी के पास से पुलिस ने पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ एक युवक गिरफ्तार किया है. पुलिस दल गश्ती करते हुए पीएचसी के पास पहुंची तो युवक पुलिस को देखकर भागने लगा. जिसके बाद पुलिस ने खदेड़कर उसे दबोच लिया.
नवादाः पीएचसी के पास से हथियार के साथ युवक गिरफ्तार - नवादा में हथियार बरामद
काशीचक थाना क्षेत्र के बौरी पीएचसी के पास से पुलिस ने एक युवक को पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. वह पुलिस को देखकर भागने लगा, उसके पास उसे खदेड़कर पकड़ा गया.
युवक के कमर से पोस्टल बरामद
थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि पुलिस बाजार में गश्ती कर रही थी. उसी दौरान पीएचसी के पास पुलिस को देखकर युवक भागने लगा. शक होने पर पुलिस ने उसका पीछा कर पकड़ा गया. तालाशी के क्रम में उसकी कमर से 3.15 बोर का पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ.
आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज
राजकुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक की पहचान दौलाचक निवासी अवधेश सिंह उर्फ भासो सिंह के 25 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि युवक पर आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.