बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में देसी कट्टे के साथ भीड़भाड़ वाले इलाके में घूम रहा था युवक, पुलिस ने दबोचा - देसी कट्टे के साथ युवक

नवादा में देसी कट्टे के साथ युवक (Youth With Desi Katta in Nawada) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. विजय बाजार में बाइक पर सवार को होकर तीन युवक जा रहे थे, जिसमें से दो मौके से फरार हो गए और एक पुलिस की गिरफ्त में आ गया. आगे पढ़ें पूरी खबर...

देसी कट्टे के साथ युवक
देसी कट्टे के साथ युवक

By

Published : Sep 20, 2022, 2:26 PM IST

नवादा: बिहार के नवादा में आज शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके विजय बाजार में एक देसी कट्टे के साथ (Youth With Desi Katta in Nawada) पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति हिसुआ थाना के तुंगी गांव का रहने वाला है. युवक और उसके तीन दोस्त बाइक से विजय बाजार से जा रहे थे, तभी चेकिंग के दौरान देसी कट्टा पुलिस के सामने आया.

पढ़ें-गया में देसी कट्टा के साथ एक युवक को ग्रामीणों पकड़ कर जमकर पीटा, 5 की तलाश में जुटी पुलिस

ट्रैफिक पुलिस ने किया चेक: बताया जा रहा है कि नवादा नगर के बीच भीड़-भाड़ वाले इलाके विजय बाजार में तीन युवक बाइक से जा रहे थे तभी ट्रैफिक पुलिस ने वाहन को चेक किया तो दो युवक फरार हो गए. वहीं एक युवक के बाइक की डिक्की से एक देसी कट्टा और एक चाकू मिला. हिसुआ थाना के तुंगी गांव के रहने वाले युवक को नगर थाने की पुलिस गिरफ्तार कर अपने साथ थाने ले गई. फिलहाल गिरफ्तार युवक से पूछताछ की जा रही है.

"आगे दारोगा जी दौर रहे थे, युवक उन्हें देख कर भागने लगा तो मैंने उसे पकड़ लिया. तीन युवक भाग रहे थे, जिसमें से एक गिरफ्त में आ गया और दो फरार हो गए हैं. क्या मामला है ये युवक बताएगा, मुझे इस विषय में अभी कोई जानकारी नहीं है."- कॉन्स्टेबल

पढ़ें-बेतिया में लोडेड कट्टा के साथ 2 गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details