नवादा: बिहार के नवादामें छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है. नशे में धुत भैंसुर ने भभो (Younger brother wife molested in Nawada) का हाथ पकड़ कर छेड़खानी करने लगा. विरोध करने पर उसे जमीन पर पटककर मारपीट करने लगा. जिससे वह जख्मी हो गई. परिजनों के सहयोग से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना कादिरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव का है. इलाज के लिए सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी है.
ये भी पढ़ें : नवादा में खेत में काम करने गई महिला की करंट लगने से मौत, परिजनों में मचा कोहराम
नशे में झूम रहा था भैंसुर :घटना के संबंध में घायल महिला के पति ने बताया कि मां और पिताजी घर के दरवाजे के पास बैठे थे. तभी मेरी पत्नी मां और पिताजी को बुलाने दरवाजे पर आई. बड़ा भाई वहीं पर शराब के नशे में झूम रहा था. मेरी पत्नी को दरवाजे पर खड़ी देखकर गलत नियत से उसे पकड़ लिया. जमीन पर पटक कर गलत करने का प्रयास किया. मेरी मां और पिताजी मेरी पत्नी को बचाने आए तो मेरी पत्नी के साथ मां पिताजी के साथ भी मारपीट करने लगा.