बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, लड़की के परिजनों पर आरोप - ETV BHARAT BIHAR

नवादा में युवक की हत्या (Crime In Nawada) कर दी गई है. गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को तालाब में फेंक दिया गया था. पुलिस ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का लगता है. पढ़ें पूरी खबर...

17 वर्षीय युवक की हत्या
17 वर्षीय युवक की हत्या

By

Published : Jun 2, 2022, 9:10 AM IST

नवादा: बिहार के नवादा में युवक की हत्या (Murder in Nawada) हुई है. सुबह में घर से बाहर घूमने के लिए निकले किशोर की गला दबाकर हत्या कर दी है. मौत की जानकारी मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. यह घटना नवादा थाना क्षेत्र (Nawada Police Station) की है.

यह भी पढ़ें:नवादा में बच्चे को पिकअप ने रौंदा, मौके पर मौत

तालाब से शव बरामद:मामले में परिजनों ने बताया कि सुबह-सुबह फोन पर एक लड़की का कॉल आया, उसके बाद शिवम (17 वर्ष) घर से बाहर गया. उसके दो घंटे बाद पुलिस के द्वारा जानकारी दी गई कि युवक की लाश तालाब में फेंकी हुई है. जानकारी मिलने पर घर के लोगों में कोहराम मच गया. आनन-फानन में लोग तालाब की ओर भागे, वहां जाकर पता लगा कि युवक के गले पर रस्से से बांधे जाने का निशान हैं. उनलोगों ने पुलिस को लिखित शिकायत देकर आरोप लगाया कि लड़की वालों ने युवक को गला घोंटकर मार डाला. इसके बाद यह भी बताया कि बीते 3 साल से शिवम का किसी लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लड़कीवालों ने लड़के के परिजनों को कहा था कि या तो शिवम को सुधार लो नहीं तो उसे मार देंगे. कुछ हीं दिनों के बाद आज शिवम की हत्या कर दी गई.

ये भी पढ़ें:भागलपुर के विक्रमशिला सेतु पर ऐसे हुआ हादसा, आधा ट्रैक्टर रेलिंग पर चढ़ा, शेष भाग पुल पर अटका

वहीं, पुलिस ने बताया कि युवक को रस्से से गला घोंटकर मारा गया है. पुलिस के अनुसार यह मामला प्रथमद्रष्टया प्रेम-प्रसंग का लगता है. पुलिस ने बताया उसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details