बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nawada News : दहेज के लिए पिता तय रिश्ते से पीछे हटा.. तो बेटे ने अनाथ लड़की से मंदिर में कर ली शादी - ईटीवी भारत न्यूज

नवादा में एक युवक की अनाथ लड़की से शादी चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, युवक की सराहना सिर्फ एक अनाथ युवती से शादी करने की वजह से नहीं हो रही, बल्कि उसने दहेज के लिए इस रिश्ते का विरोध करने वाले अपने परिवार को छोड़ दिया और मंदिर जाकर विवाह कर लिया. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 17, 2023, 6:41 PM IST

नवादा : बिहार के नवादा में अनोखी शादी चर्चा में है. दरअसल, अपने परिवार के विरुद्ध जाकर एक युवक ने बिना दहेज अनाथ लड़की से शादी की है. वैसे युवक की शादी उसके परिवार वालों ने ही उस युवती से तय की थी, लेकिन दहेज नहीं मिलने के कारण लड़के वालों ने रिश्ता तोड़ लिया. इसके बाद युवक ने साहसी कदम उठाते हुए परिवार की इच्छा के विरुद्ध उसी अनाथ लड़की से जाकर शादी कर ली.

ये भी पढ़ें :Watch Video: 'मैंने अपनी मर्जी से शादी की है'.. वीडियो जारी कर जिला प्रशासन से सुरक्षा की मांग

शेखपुरा की रहने वाली है लड़की : शादी करने वाला युवक नादरीगंज थाना क्षेत्र के तिलकचक गांव का निवासी सचिन है. सचिन ने शेखपुरा जिला के कसार थाना के तोड़लबीघा गांव की अनाथ युवती सुषमा से बिना दहेज मंदिर में शादी की है. बताया जाता है कि जब उन दोनों के परिवार वालों ने शादी तय की थी, तो उसके बाद से दोनों की बातचीत होने लगी थी. दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे थे. अब जब अंतिम समय में सचिन के पिता दहेज के लिए शादी से इंकार करने लगे तब युवक ने यह कदम उठाया.

भगवान का आशीर्वाद लेता प्रेमी जोड़ा.

दहेज के कारण पिता ने तोड़ दी थी शादी : बताया जाता है कि मनमुताबिक दहेज नहीं मिलने के कारण सचिन के पिता नाराज हो गए थे. यही कारण था कि उन्होंने तय शादी को अंतिम समय तोड़ दिया. इसके बाद दोनों युवक-युवती दुखी हो गए. इस मामले में सुषमा तो कुछ कर नहीं सकती थी, ऐसे में सचिन ने ही पहल की और बिना दहेज के शादी के लिए पिता को काफी मनाने की कोशिश की. इसके बाद भी जब पिता नहीं माने, तो सचिन ने मंदिर में जाकर सुषमा से शादी कर ली.

परिवार के खिलाफ जाकर सचिन ने रचाया विवाह : इस शादी को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में शेखपुरा के सामाजिक कार्यकर्ता दानी चौहान और मुखिया प्रिया देवी ने विशेष पहल की थी. दोनों ने शेखपुरा के अरघौती धाम मंदिर में जाकर शादी रचाकर एक मिसाल पेश की है. सोशल मीडिया में युवक के इस कदम की खूब सराहना हो रही है. यह शादी दूसरों के लिए भी एक उदाहरण है, क्योंकि सिर्फ दहेज के लिए शादी तोड़ देना या फिर शादी के लिए दहेज की मांग करना कानून अपराध है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details