नवादा:बिहार के नवादा जिले में आए दिन सड़क दुर्घटना (Road Accident) में लोगों की जाने जा रही है. ताजा मामला जिले के कादिरगंज ओपी थाना (Kadirganj OP Police Station) क्षेत्र के जमुआमां मोड़ के पास का है. यहां तेज रफ्तार से आ रहे ऑटो ने एक बाइक में जोरदार टक्कर (Tempo And Bike Collision) मार दी. जिसमें एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरे का हालत गंभीर बताया जा रहा है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें -बड़ा फैसला: अब सड़क दुर्घटना में मौत होने पर परिजनों को मिलेगा मुआवजा, जानें कितनी होगी राशि
मृतक की पहचान आसढ़ी गांव निवासी गोपाल कुमार के रूप में हुई है. जबकि घायल की पहचान अखिलेश कुमार बताया जा रहा है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गुरुवार को बाइक में पेट्रोल भरवाने के लिए गोपाल और अखिलेश पेट्रोल पंप आए हुए थे. वापस लौटने के क्रम में जमुआमां मोड़ के पास नशे में धुत टेंपो चालक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया.
इस घटना में बाइक चालक गोपाल कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि बाइक पर सवार अखिलेश गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इस घटना के बाद आस-पास के लोगों का भीड़ जुटने लगा. इस दौरान लोगों ने घायल को आनन फानन में एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां अखिलेश की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. वहीं, इस घटना की सूचना लोगों ने पुलिस की दी.