नवादा: बिहार के नवादा में एक युवती की पोखर में डूबने से मौत(Young Girl Died due to Drowning in Nawada) हो गई. शव को पोखर से बरामद कर लिया गया है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के समाय गांव पोखर में डूबने से एक युवती की मौत हो गई. मृतक युवती मानसिक रूप से विक्षिप्त बताई जा रही है. परिजनों ने इसकी सूचना मुफस्सिल थाना पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-21 लाख साइबर ठगी के आरोप में नवादा का छात्र गिरफ्तार, पश्चिम बंगाल पुलिस ने की कार्रवाई
मिली जानकारी के अनुसार, समाय गांव निवासी संजय सिंह की 21 वर्षीय पुत्री नेहा कुमारी पिछले चार-पांच दिनों से लापता थी. जिसकी सूचना थाना को भी दे दी गई थी. आज सुबह गांव में लोगों को पता चला कि पोखर में एक युवती की लाश तैर रही है. जब ग्रामीणों ने जाकर देखा तो नेहा के रूप में उसकी पहचान हुई. परिजनों ने इसकी सूचना मुफस्सिल थाना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.