नवादा:जिले में राशन कार्ड में लोगों का नाम जोड़ा जा रहा है. वहीं, कई जगहों से धांधली की भी खबरें आ रही है. गोविंदपुर प्रखंड में नए राशन कार्ड बनाने का कार्य जीविका कार्यालय में चल रहा है. हालांकि, इस दौरान कार्यालय में फॉर्म उपलब्ध नहीं कराए जाने पर महिलाओं ने हंगामा करते हुए प्रदर्शन किया है.
नाराज महिलाओं ने जीविका सीएम और जीविका कार्यालय के समक्ष सोशल डिस्टेंस बनाकर धरना-प्रदर्शन किया. महिलाओं ने आरोप लगाया कि नए राशन कार्ड के लिए फार्म उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. वहीं, जीविका कार्यालय के सभी कर्मी दरवाजा बंद कर दिए. जिसके कारण सभी महिलाओं ने मजबूरन बाहर बैठकर धरना-प्रदर्शन किया. महिलाओं के मुताबिक नए राशन कार्ड बनाने का फॉर्म मांगने पर नहीं दिया गया.