बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राशन कार्ड फॉर्म नहीं मिलने पर ग्रामीणों का हंगामा, जीविका कार्यालय के सामने दिया धरना - गोविंदपुर प्रखंड

नया राशन कार्ड बनाने के लिए फार्म उपलब्ध नहीं होने पर जीविका कार्यालय ने सफाई दी है. जिसमें कहा गया कि प्रखंड के अधिकारियों के टालमटोल की वजह से फॉर्म नहीं मिल रहा है.

nawada
जीविका सीएम के साथ कार्यालय के समक्ष दी धरना

By

Published : Apr 25, 2020, 11:07 PM IST

Updated : Apr 26, 2020, 6:28 PM IST

नवादा:जिले में राशन कार्ड में लोगों का नाम जोड़ा जा रहा है. वहीं, कई जगहों से धांधली की भी खबरें आ रही है. गोविंदपुर प्रखंड में नए राशन कार्ड बनाने का कार्य जीविका कार्यालय में चल रहा है. हालांकि, इस दौरान कार्यालय में फॉर्म उपलब्ध नहीं कराए जाने पर महिलाओं ने हंगामा करते हुए प्रदर्शन किया है.

नाराज महिलाओं ने जीविका सीएम और जीविका कार्यालय के समक्ष सोशल डिस्टेंस बनाकर धरना-प्रदर्शन किया. महिलाओं ने आरोप लगाया कि नए राशन कार्ड के लिए फार्म उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. वहीं, जीविका कार्यालय के सभी कर्मी दरवाजा बंद कर दिए. जिसके कारण सभी महिलाओं ने मजबूरन बाहर बैठकर धरना-प्रदर्शन किया. महिलाओं के मुताबिक नए राशन कार्ड बनाने का फॉर्म मांगने पर नहीं दिया गया.

पेश है एक रिपोर्ट

टाल-मटोल कर रहे अधिकारी

जीविका सीएम रीना कुमारी ने बताया कि नए राशन कार्ड बनाने के लिए कार्यालय से फॉर्म नहीं दिया जा रहा है. फॉर्म मांगने पर भी बीपीएम की तरफ बीडीओ के पास जाने की बात कही गई. वहीं, बीडीओ ने बीपीएम के पास भेज दिया. दोनों अधिकारी एक-दूसरे पर टालमटोल कर रहे हैं. जिसके कारण सभी महिलाएं फॉर्म को लेकर धरना प्रदर्शन कर रही है.

धरना देती महिलाएं
Last Updated : Apr 26, 2020, 6:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details