नवादा:कादिरगंज थाना के आती गांव में एक मिट्टी का दीवार गिर गया. जिससे एक महिला की मौत हो गई है. घटना उस वक्त घटी जब महिला खाना खा रही थी. मृतक महिला की पहचान सुरेश पासवान की 45 वर्षीय पत्नी साको देवी के रूप में की गई है.
नवादा: दीवार गिरने से एक महिला की मौत, चार घायल - दीवार गिरने से महिला की मौत
नवादा में दीवार गिरने से एक महिला की मौत हो गई. वहीं इस घटना में चार लोग घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज चल रहा है.
अस्पताल में चल रहा इलाज
घटना के वक्त घर में मौजूद बसंती देवी, उत्तम पासवान, सुरेश पासवान और पिंकी देवी गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है.
क्या कहते हैं थाना अध्यक्ष?
कादिरगंज थाना के एसआइ भोला प्रसाद सिंह ने बताया कि मिट्टी के पुराने मकान की दीवार गिरी है. जिसमें एक महिला की मौत दीवार से दब जाने के कारण हुई है. उन्होंने बताया कि महिला खाना खा रही थी और कुछ लोग वहां बैठे हुए थे. साथ ही वहां पर कुछ बच्चे खेल रहे थे. तभी यह घटना घटी.