नवादा: जिले में पुलिस प्रशासन शराब माफियाओं पर नकेल कसने में नाकाम साबित हो रही है. ऐसे में जिले के बुधौल बेलदरिया के ग्रामीणों ने शराब माफियाओं के खिलाफ मुहिम चलाते हुए मोर्चा खोल दिया. इसमें पुरुषों से ज्यादा महिलाओं में आक्रोश दिखा. महिलाओं ने मोर्चा संभालते हुए एनएच 31 को जाम कर दिया.
नवादा: इलाके में शराब की हो रही बिक्री पर महिलाओं का फूटा गुस्सा, NH 31 किया जाम - नवादा एनएच 31
पूर्ण शराबबंदी न होने के कारण मेहनत-मजदूरी के पैसे से पुरुष पीते हैं शराब. जब महिलाएं उन्हें रोकने की कोशिश करती हैं तो मारपीट के साथ जहर खाने की देते हैं धमकी.
महिलाएं रहती हैं दहशत में
घटना से महिलाएं काफी आक्रोशित हैं. उनका कहना है कि हम, हमारे बच्चे और हमारा पूरा परिवार मेहनत-मजदूरी कर कुछ रुपए कमाकर लाते हैं. जिसे हमारे मर्द और बच्चे शराब पीकर खर्च कर देते हैं. जब हम उन्हें मना करते हैं तो हमारे साथ मारपीट करते हैं. वे हमसे जहर खाकर जान देने की बात भी करते हैं. ऐसे में हम दहशत में हैं.
पूर्ण शराबबंदी और कार्रवाई की मांग
आक्रोशित ग्रामीणों ने कारोबारी के यहां से देशी शराब की खेप को लाकर सीधा एनएच 31 जाम कर दिया. सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई. ऐसे में पुलिस को जाम तोड़वाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. ग्रामवासियों का कहना है कि उन्हें पूर्ण शराबबंदी चाहिए और वे कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.