नवादा: बिहार के नवादा जिले में फर्जी डिग्री पर बहाल महिला शिक्षिका गिरफ्तार(Woman teacher reinstated on fake degree arrested) हुई है. मामला उग्रवाद प्रभावित रोह प्रखंड का हरै जहां शिक्षिका को गिरफ्तारी के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वह शिक्षिका के रूप में वर्ष 2018 से कार्यरत है. रोह थाना पुलिस ने फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाल होने की वजह से महिला शिक्षिका को गिरफ्तार किया. शिक्षिका की गिरफ्तारी बिहारशरीफ रामचंद्रपुर बस स्टैंड से की गई है.
पढ़ें-फर्जी डिग्री पर बन गए PMCH अधीक्षक! अब आरोपों की जांच करेगा निगरानी अन्वेषण ब्यूरो
फर्जी डिग्री पर शिक्षिका बनी महिला: बताया जा रहा है कि रूपौ थाना क्षेत्र के सादिकपुर गांव के एक प्राथमिक विद्यालय में फर्जी प्रमाण पत्र मामले में शिक्षिका को गिरफ्तार किया गया है. महिला के अनुसार उसने वर्ष 2013 जॉइन किया था. जांच में पाया गया कि महिला ने फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी प्राप्त की थी. उसके सभी प्रमाण पत्र फर्जी निकले हैं. शिक्षिका के खिलाफ तत्कालीन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने रोह थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. शिक्षिका की पहचान नालंदा नूरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत परमानंद बीघा निवासी श्रवण पासवान की पत्नी उषा देवी के रूप में हुई है.