बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nawada Crime News: नवादा में विवाहिता की संदिग्ध मौत, मायके वालों का आरोप- पति ने मार डाला - Dead Body Of Woman In Nawada

नवादा में महिला का संदिग्ध अवस्था में शव बरामद किया गया है. परिजनों का आरोप है कि पति ने फोन किया, तभी वह घर से बाहर निकली लेकिन उसके बाद वापस घर नहीं पहुंची. काफी समय बीतने के बाद जब खोजबीन की गई तो उसका कुछ पता नहीं चला. वहीं शिकायत के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. पढे़ं पूरी खबर...

नवादा में विवाहिता की संदिग्ध मौत
नवादा में विवाहिता की संदिग्ध मौत

By

Published : Jan 21, 2023, 10:15 AM IST

नवादा: बिहार के नवादा में विवाहिता का शव बरामद (Dead Body Of Woman In Nawada) हुआ है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र में महिला के शव को गांव से दूर बधार में ग्रामीणों ने देखा. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इधर मायके वालों को आरोप है कि पति ने घर से बाहर बुलाकर हत्या की है. घटना शुक्रवार देर शाम की है.

यह भी पढ़ें -गोपालगंज: खेत में मिला नवविवाहिता का अधजला शव.. 3 महीने पहले ही हुई थी शादी, मोबाइल से हो सकी पहचान


महिला का संदिग्ध शव बरामद: यह मामला बीबीपुरा गांव का है. जहां विवाहिता की शादी कादिरगंज में ई थी. जबकि शादी के बाद भी वह अपने मायके में रहती थी. परिजनों के मुताबिक गुरुवार की शाम उसके पति का फोन आया और वह घर से निकल गई. फिर घर वापस नहीं लौटी. ज्यादा देर होने के बाद हमलोग परेशान होकर इधर-उधर खोजबीन करने लगे. कहीं भी जानकारी नहीं मिलने की स्थिति में पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने भी काफी खोजबीन किया, लेकिन कुछ पता नहीं चला. आज सुबह गांव से दूर बधार में महिला का शव देखा गया. मृतक महिला की पहचान बीबीपूरा गांव के सानो देवी (22) के रूप में हुई है.

बधार में मिला शव:सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे मुफ्फसिल थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने जब पूछताछ की तब परिजनों में बताया कि वह शाम से ही घर से कुछ भी बिना बताए निकलकर चली गई थी. इसी बीच गांव के बधार में महिला की संदिग्ध अवस्था में लाश मिलने की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ वहां जुट गई. सूचना पर पहुंची मुफस्सिल थाना पुलिस ने बघार से लाश बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया गया.


अंतर्जातीय प्रेम विवाह के बाद मौत: मृतक महिला के भाई गोरेलाल ने बताया कि सानो ने करीब डेढ़ वर्ष पहले कादिरगंज गांव निवासी से परिवार के मर्जी के बिना अंतर्जातीय प्रेम विवाह की थी. शादी के बाद भी वह अपने मायके में ही रहती थी. मेरी बहन के पति ने फोन कर घर से बाहर बुलाया था. जब वह वापस घर नहीं लौटी, तब हमलोगों ने काफी ढूंढने की कोशिश की. इसी क्रम में महिला के शव को बधार में फेंके जाने की सूचना मिली. इस पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है. सदर एसडीओ उपेंद्र प्रसाद ने बताया कि जांच पड़ताल में सारी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.

"सानो ने करीब डेढ़ वर्ष पहले कादिरगंज गांव निवासी से परिवार के मर्जी के बिना अंतर्रजातीय प्रेम विवाह की थी. शादी के बाद भी वह अपने मायके में ही रहती थी. उसके पति ने फोन किया उसके बाद वह घर से चली गई. जब वह वापस घर नहीं लौटी तब काफी ढूंढने की कोशिश की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली"- गोरेलाल, भाई

यह भी पढ़ें -भागलपुर: TMBU में पोस्ट ग्रेजुएट कर रहे छात्र की संदिग्ध मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details