नवादा:बिहार के नवादा ( Nawada ) में बच्चा नहीं होने पर एक मिहला की हत्या ( Woman Murdered In Nawada ) कर दी गई. मामला अकबरपुर थाना ( Akbarpur Thana ) इलाके के पकरी गांव का बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, ससुराल वाले बिना किसी को बताए शव का अंतिम संस्कार करने जा रहे थे.
इसी बीच किसी ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी. सूचना पर शव जलाने से पहले ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज गिया. इधर पुलिस मृतका के परिजनों के बयान के आधार पर उसके पति और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें-नवादा में सनकी पति ने पहले बीवी को मारा, फिर गला दबाकर 3 माह के बेटे की ले ली जान
मृतका की पहचान हिसुआ थाना क्षेत्र के घुरिहा गांव निवासी सुनील कुमार की बेटी पम्पी कुमारी (29 वर्ष) के रूप में की गई है. इस संबंध में मृतका के परिजनों ने बताया कि पम्पी कुमारी की शादी 8 साल पहले पकरी गांव निवासी शैलेंद्र सिंह के बेटे नीतीश कुमार के साथ हुई थी.
परिजनों के अनुसार, कई साल बाद भी दोनों को बच्चा नहीं हुआ. इसको लेकर दोनों में अक्सर मारपीट होती रहती है. बच्चों को लेकर दोनों के बीच झगड़ा होता रहता था. आरोप है कि पम्पी के ससुराल वाले भी उसे प्रताड़ित करते रहते थे.
ये भी पढ़ें- नवादा: अवैध रूप से पार्क सफारी गाड़ी बनी 'आग का गोला', अस्पताल परिसर में मची अफरा-तफरी
परिजनों का कहना है कि मामले को लेकर आपस में दोनों परिवार वालों के बीच पंचायत भी हुई थी लेकिन इसका कोई हल नहीं निकला. कुछ दिन पहले पति और ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट की थी. तबीयत ज्यादा बिगड़ने के बाद उसे इलाज के लिए नवादा फिर पटना ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
युवती की मौत की खबर उसके मायके वालों को नहीं दिया गया और बुधवार की रात्रि उसके पति और ससुराल वालों ने युवती को पकरी गांव ले आए और गांव वालों की मदद से गुरुवार की सुबह शव को जलाने के लिए गांव के श्मशान घाट ले गए. इसी बीच युवती की मौत की सूचना किसी ने उसके पिता को दे दिया. पिता ने इसकी सूचना थाने को दिया.
ये भी पढ़ें-नालंदा से अपहृत बिजली विभाग का एसडीओ नवादा से बरामद, अस्पताल में भर्ती
सूचना के बाद थानाध्यक्ष अजय कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेते हुए पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि लड़की के पिता सुनील कुमार के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. आरोपी युवक नीतीश कुमार और ससुर शैलेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.