बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: दहेज दानवों ने बाइक नहीं देने पर बहू का मर्डर कर शव किया गायब, 3 बच्चों का भी नहीं मिला सुराग - ईटीवी भारत न्यूज

नवादा में दहेज लोभियों ने बाइक नहीं देने पर विवाहिता की हत्या ( Murder In Nawada ) कर शव को गायब कर दिया. पुलिस ने 24 घंटे बाद छापेमारी कर बधार से बोरे में बंद विवाहिता का शव बरामाद किया. अब लड़की के घरवाले पुलिस से उसके तीनों बच्चों की सकुशल बरामदगी की गुहार लगा रहे हैं. उन्हें अनहोनी का डर सता रहा है. पढ़ें.

Woman murdered for dowry in Nawada
Woman murdered for dowry in Nawada

By

Published : Sep 13, 2022, 5:35 PM IST

नवादा :जिले के पुनौल गांव में दहेज में बाइक नहीं देने पर बहू की हत्या (Woman murdered for dowry in Nawada) कर दी गई. इतना ही नहीं ससुरालवालों ने शव को छुपा दिया. लड़की के घरवालों ने बेटी के गायब होने की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मामले की जानकारी मिलते ही छानबीन शुरू कर दी. स्थानीय पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद 24 घंटे के बाद मामले का उद्भेदन करते हुए रामपुर गांव के बधार से विवाहिता का शव बरामद किया. मृतका की पहचान सीता देवी के रूप में हुई है.

पढ़ें-'पापा मेरे पति की जान लेना चाहते हैं.. बचा लीजिए', लव-मैरिज करने वाली लड़की की पुलिस से गुहार

नवादा में बाइक के लिए बहू की हत्या:पुलिस ने बताया कि शव को बोरा में बंदकर के बधार में सरसों के डंठल से छुपा दिया गया था. घटना रविवार रात की बतायी जा रही है. सूचना के बाद सोमवार सुबह से ही लाश की बरामदगी के लिए पुलिस जगह जगह छापेमारी कर रही थी. घटना के बाद सीता देवी के पति, सास आदि सभी स्वजन घर छोड़कर फरार हैं.

तीन बच्चे भी गायब: थानाध्यक्ष सरफराज इमाम ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए नवादा भेज दिया गया है. मृतक के पिता सुदामा चौहान द्वारा दिए गए आवेदन में पति अजय चौहान, सास बुढ़िया देवी, ससुर कृष्णा चौहान समेत 15 लोगों पर दहेज के लिए हत्या का केस दर्ज कराते हुए नामजद अभियुक्त बनाया गया है. गया जिला के डिहुरी गांव निवासी मृतक के भाई रोहित चौहान ने बताया कि मेरी बहन सीता देवी की शादी करीब दस साल पहले नरहट थाना क्षेत्र के पुनौल गांव निवासी कृष्णा चौहान के पुत्र अजय चौहान के साथ हिंदू रीति रिवाज से हुई थी. दहेज में आठ आना सोना और एक लाख 25 हजार रुपया दिया गया था. वहीं सीता के तीन बच्चों का भी पता नहीं चल सका है. पुलिस से परिजनों ने उनकी सकुशल रिहाई की गुहार लगाई है.

"शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. लड़की के पिता ने अपने आवेदन में पति, सास और ससुर सहित 15 लोगों को अभियुक्त बनाया है."- सरफराज इमाम,थानाध्यक्ष

"शादी के बाद से ही पति समेत ससुराल वाले दहेज में बाइक की मांग कर रहे थे. जिसके कारण बराबर हमारी बहन के साथ मारपीट की जाती थी. यहां तक की फोन पर हमसे बात करने तक नहीं दिया जाता था. हमारी बहन को तीन बच्चे भी हैं. तीनों बच्चे को भी ससुराल वाले गायब कर दिए हैं. अब तक तीनों बच्चे का कुछ अता-पता नहीं चला है. एक सबसे छोटा चार माह का बच्चा भी है."-रोहित चौहान, मृतका का भाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details