बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में विधवा के साथ सामूहिक दुष्कर्म, हिसुआ थाने में मामला दर्ज - नवादा की ताजा खबर

नवादा के हिसुआ थाना क्षेत्र में सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. इस घटना को लेकर पीड़िता ने हिसुआ थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.

नवादा
नवादा

By

Published : Feb 4, 2021, 4:17 PM IST

नवादा: हिसुआ थाना क्षेत्र में विधवा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है. वहीं, इस घटना के बाद पीड़िता ने इसकी शिकायत लिखित रूप से हिसुआ थाने में की है. पीड़िता की शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

सामूहिक दुष्कर्म की घटना
पीड़िता ने बताया कि हादसा ग्राम निवासी डॉ. टुल्लू सिंह नामक व्यक्ति ने सिगरेट फैक्ट्री में मैनेजर के आवास पर खाना बनाने का काम दिलवाया था. महिला ने कहा कि उसे मैनेजर का नाम मालूम नहीं है. लेकिन वह गोरखपुर निवासी बताया जाता है. पीड़िता ने बताया कि 30 जनवरी की शाम को उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया.

ये भी पढ़ें-रूपेश सिंह हत्याकांड: पत्नी नीतू सिंह ने रोडरेज थ्योरी पर उठाए सवाल

जान से मारने की दी थी धमकी
पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने उसे मुंह बंद रखने के लिए रुपये देने को कहा और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी. जान जाने की धमकी से वह कुछ दिन शांत रही, फिर हिम्मत जुटाकर हिसुआ थाने में शिकायत की. बहरहाल पुलिस आवेदन लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details