बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nawada Road Accident: मां से मिलकर पति के साथ बाइक पर घर लौट रही थी महिला, अज्ञात वाहन ने रौंदा - Woman Killed in Road Accident

बिहार के नवादा में सड़क हादसा (Road Accident in Nawada) हुआ है जिसमें एक महिला की मौत हो गई है. महिला अपने पति के साथ बाइक पर सवार होकर माइके से ससुराल लौट रही थी उसी दौरान दुर्घटना का शिकार हो गई. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 27, 2023, 12:07 PM IST

नवादा:बिहार के नवादा में सड़क दुर्घटना हुई है जिसमें एक विवाहिता की मौत (Woman Killed in Road Accident) हो गई है. महिला अपने पति के साथ माइके वाले से मिलने गई थी. जिसके बाद मां से मिलकर खुशी बांटने के बाद वह अपने पति के साथ बातें करते हुए बाइक से घर लौट रही थी. इसी बीच अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार पति-पत्नी को रौंद दिया और मौके से फरार हो गया. दुर्घटना में पत्नी की मौत हो गई जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया है. जख्मी पति की नाजुक हालत देखते हुए आनन-फानन में उसे पावापुरी रेफर किया गया है.

पढ़ें-Nawada Road Accident: ट्रक ने युवक को रौंदा, अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत


एनएच 82 पर हुआ सड़क हादसा: बताया जा रहा है कि एक पत्नी अपने पति के साथ बाइक पर सवार होकर अपनी मां से मिलने नवादा आई थी. मां से मिलकर वह नवादा से हंसी-खुशी पति के साथ अपने घर वजीरगंज जा रही थी, तभी दोनों हादसे का शिकार हो गए. यह घटना सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के शिवगंज गांव के पास एनएच 82 पर घटी है. इस हादसे मरने वाली मिला की पहचान काजल कुमारी के रूप में हुई है. वहीं दुर्घटना में घायल महिला के पति की पहचान नवादा के वीरगंज निवासी अभिषेक सिंह के रूप में हुई है.


पति की हालत नाजुक: इस सड़क दुर्घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना के बाद आसपास के लोगों ने अभिषेक को गंभीर हालत में पास के अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी हालत नाजुक होने के कारण डॉक्टरों ने पावापुरी रेफर कर दिया है. इस घटना के बाद से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details