नवादा:नवादामेंमीरा को उसके ससुराल वाले लगातार प्रताड़ित कर रहे थे. इतना ही नहीं उसके पति से भी उसे प्रताड़ित करवाते थे. मारपीट करने से भी ससुराल वालों का मन नहीं भरा तो महिला को उसकी सात साल की बेटी के साथ घर से निकाल दिया.
यह भी पढ़ें- बजट सत्र के अंतिम दिन महिला विधायकों ने खेली होली, कहा- खल रही विपक्ष की कमी
पति ने महिला को निकाला था घर से
पीड़िता मीरा कुमारी की शादी वर्ष 2011 में संजय गोस्वामी से हुई थी. उनकी एक सात साल की बेटी भी है. आरम्भ में सब कुछ ठीक तरीके से चल रहा था. लेकिन सास, ससुर और देवर के बहकावे में आकर उसका पति अकसर उसे प्रताड़ित करता था. और एक दिन उसे अपने घर से भी निकाल दिया.
महिला को मिला न्याय
ससुराल से निकालने के बाद महिला अपने मायके चली गयी. उसने न्यायालय एवं महिला हेल्पलाइन में मामला दर्ज किया. जिसके बाद न्यायालय के आदेश के बाद कार्रवाई की गयी और मीरा और उसकी बेटी को न्याय मिला. इन दोनों को इनका हक दिया गया. और फिलहाल मीरा अपनी बेटी के साथ अपने पति के घर पर रह रही है.