बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में महिला ने एक साथ तीन बच्चों को दिया जन्म.. 2 बेटा और एक बेटी, चारों स्वस्थ - नवादा में महिला ने एक साथ तीन बच्चे को दिया जन्म

नवादा में एक महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म (delivery of three babies in Nawada) दिया है. तीनों नवजात स्वस्थ हैं. एक साथ तीन बच्चों के जन्म लेने से पूरे परिवार में जश्न का माहौल है. पढ़े पूरी खबर..

पीएचसी में नवजात
पीएचसी में नवजात

By

Published : Aug 7, 2022, 9:34 AM IST

नवादा: बिहार के नवादा स्थित वारिसलीगंज पीएचसी में शनिवार को एक महिला ने एक साथ 3 बच्चों को (Woman gave birth three children in Nawada) जन्म दिया है. एक साथ तीन बच्चों का जन्म लोगों में कौतूहल का विषय बना रहा. चिकित्सकों की देखरेख में महिला ने सामान्य प्रसव से तीनों बच्चों को जन्म दिया है. चिकित्सक के अनुसार तीनों बच्चे पूर्णतः स्वस्थ्य हैं.

ये भी पढ़ेंःOMG! लंबे समय से सूनी थी कोख, फिर एक साथ 3 बच्चे को महिला ने दिया जन्म

सामान्य प्रसव से बच्चों को दिया जन्मः वारिसलीगंज पीएचसी प्रभारी डाॅ. आरती अर्चना ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के झौर गांव निवासी शशि तांती की पत्नी सुधा कुमारी को प्रसव पीड़ा होने के बाद शनिवार को पीएचसी में भर्ती कराया गया. यहां चिकित्सकों के सहयोग से महिला ने सामान्य प्रसव से तीनों बच्चों को जन्म दिया. नवजातों में से दो लड़का और एक लड़की है. तीनों बच्चे का वजन डेढ़-डेढ़ किलो है. प्रसव के बाद मां और तीनों बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ हैं.

कौतूहल बना एक साथ तीन बच्चों का जन्मः एक साथ तीन बच्चों के जन्म की सूचना मिलते ही मां-पिता सहित अन्य परिजन में खुशी व्याप्त है. वहीं पीएचसी में तीन बच्चों के जन्म की सूचना मिलने के बाद अस्पताल कर्मियों में कौतूहल बना रहा. इस दौरान न्यू बोर्न बेबी को देखने के लिए प्रसव कक्ष के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई.

जमुई में महिला ने दिया तीन बच्चियों को जन्मः पिछले दिनों नवादा से सटे जमुई जिले में चकाई प्रखंड के कंसारायडीह गांव में भी एक महिला ने एक साथ तीन बच्चियों को जन्म दिया था. बड़ी बात यह है कि घर पर ही महिला ने तीनों बच्चियों को जन्म दिया था. जन्म के बाद तीनों बच्चियों का वजन लगभग दो से ढाई किलो के बीच था. तीनों बच्चे अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं.

ये भी पढ़ेंः टना के नौबतपुर में एक महिला ने एक साथ तीन बच्चों को दिया जन्म, तीनों हैं स्वस्थ

ABOUT THE AUTHOR

...view details