नवादा: बिहार के नवादा स्थित वारिसलीगंज पीएचसी में शनिवार को एक महिला ने एक साथ 3 बच्चों को (Woman gave birth three children in Nawada) जन्म दिया है. एक साथ तीन बच्चों का जन्म लोगों में कौतूहल का विषय बना रहा. चिकित्सकों की देखरेख में महिला ने सामान्य प्रसव से तीनों बच्चों को जन्म दिया है. चिकित्सक के अनुसार तीनों बच्चे पूर्णतः स्वस्थ्य हैं.
ये भी पढ़ेंःOMG! लंबे समय से सूनी थी कोख, फिर एक साथ 3 बच्चे को महिला ने दिया जन्म
सामान्य प्रसव से बच्चों को दिया जन्मः वारिसलीगंज पीएचसी प्रभारी डाॅ. आरती अर्चना ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के झौर गांव निवासी शशि तांती की पत्नी सुधा कुमारी को प्रसव पीड़ा होने के बाद शनिवार को पीएचसी में भर्ती कराया गया. यहां चिकित्सकों के सहयोग से महिला ने सामान्य प्रसव से तीनों बच्चों को जन्म दिया. नवजातों में से दो लड़का और एक लड़की है. तीनों बच्चे का वजन डेढ़-डेढ़ किलो है. प्रसव के बाद मां और तीनों बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ हैं.