नवादा: जिले में एक निजी क्लीनिक में महिला की मौत हो गयी. परिजनों ने आरोप गाया कि डॉक्टर की लापरवाही से एक यह मौत हुई. मृतक के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. वहीं, मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई.
नवादा: इलाज के दौरान निजी क्लीनिक एक महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा - नवादा
नवादा के नगर थाना क्षेत्र के गोवर्धन मंदिर मोहल्ला में एक महिला की तबीयत खराब हो गई. परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
मामला जिले के नगर थाना क्षेत्र के गोवर्धन मंदिर मोहल्ला का है. बताया जा रहा है कि यहां तारा स्वरूप नाम के एक महिला की तबीयत खराब हो गई. परिजनों ने पास में ही डॉ बीके शर्मा के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
पुलिस पहुंच मामले को शांत कराया
इससे आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. इसके साथ अस्पताल में तोड़-फोड़ भी की. अस्पताल में हंगामा देख अस्पताल कर्मी वहां से फरार हो गए. वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. वहां आक्रोशित परिजनों को समझा कर मामले को शांत कराया.