नवादा:बिहार के नवादा में करंट लगने से एक महिला की मौत (Woman Dies In Nawada) हो गई. पूरा मामला जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के सुपौल गांव की है. जहां मंगलवार को खेत में काम करने के लिए महिला खाद लेकर गई थी. इसी दौरान वो करंट की चपेट में आ गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
ये भी पढे़ं- सिवान में करंट से बच्चे की मौत पर बिफरे विधानसभा अध्यक्ष, कहा- ये बिजली विभाग की लापरवाही है
करंट लगने से महिला की मौत: मृतक महिला की पहचान अकबरपुर थाना क्षेत्र के सुपौल गांव के रहने वाले गोपाल पंडित की पत्नी 55 वर्षीय मीना देवी के रूप में हुई है. मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया है. मृतक के भतीजा ने बताया कि खेत में काम करने के लिए गई थी, उसी दौरान यह घटना घटी है. खेत से बिजली का तार गुजरा हुआ है और महिला सिर पर लोहे के बर्तन में खाद को लेकर जा रही थी. उसी दौरान करंट की चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत हुई है.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा अस्पताल: मृतक के परिवार वालों ने बताया कि वे लोग खेती-बारी करते हैं. खेत में हम लोग सब परिवार मिलकर काम किया करते थे. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद अकबरपुर थाना प्रभारी अजय कुमार मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया. थाना अध्यक्ष ने कहा कि करंट लगने से महिला की मौत हुई है.
ये भी पढे़ं- बेगूसराय में करंट की चपेट में आने से महिला की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम