बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ड्यूटी से गायब थे डॉक्टर, अस्पताल में प्रसूता की हो गई मौत, परिजनों ने किया हंगामा - etv bharat news

नवादा में प्रसव के बाद महिला की मौत (Woman dead After Childbirth in Nawada) हो गई. परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाकर अस्पताल प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा किया. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharatनवादा में प्रसव के बाद महिला की मौत
Etv Bharatनवादा में प्रसव के बाद महिला की मौत

By

Published : Nov 22, 2022, 5:07 PM IST

नवादा:बिहार के नवादा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां रजौली अनुमंडलीय अस्पताल मेंप्रसव पीड़ित महिला की मौत (Pregnant woman Dead in Nawada) हो गई है. मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया है. वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस ने लोगों को शांत करवाया. उसके बाद मामले की छानबीन में जुटी है.

ये भी पढ़ें-सिवान: निजी क्लिनिक में जच्चा-बच्चा की मौत, परिजनों ने काटा बवाल

बरवा गांव से रजौली अनुमंडलीय अस्पताल डिलीवरी के लिए आई थी महिला:बता दें, कि रजौली थाना क्षेत्र के बरवा गांव निवासी अजय प्रसाद की पत्नी रिंकू देवी को प्रसव पीड़ा हुआ. जिसके बाद उसे प्रसव के लिए अनुमंडलीय अस्पताल रजौली में भर्ती कराया गया लेकिन ड्यूटी पर रहे चिकित्सक अर्जुन चौधरी गायब थे. तब जीएनएम नीलम कुमारी ने प्रसूता की डिलीवरी कराई. डिलीवरी होने के बाद प्रसूता की तबीयत बिगड़ती गई. थोड़ी देर बाद प्रसूति महिला की मौत हो गई. उसके बाद परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि ये अस्पताल प्रशासन की बड़ी लापरवाही है.

"यह घटना काफी दुखद है. मुझे पता चला है कि डॉक्टर अर्जुन चौधरी शाम 6 बजे ड्यूटी से गायब हो गए थे. जिसके बाद 8बजे दूसरे डॉक्टर को नियुक्त किया गया था. उन्होंने कहा कि डॉक्टर पर सख्त कार्रवाई की जाएगी." :सिविल सर्जन, अनुमंडलीय अस्पताल रजौली

ये भी पढ़ें-अस्पताल में ऑपरेशन के बाद गर्भवती महिला की मौत, आक्रोशित परिजनों ने किया सड़क जाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details