बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत - Woman dies in train accident

नवादा जिले में ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ट्रेन में चढ़ने के दौरान ये हादसा हुआ. पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है.

नवादा
नवादा

By

Published : Feb 17, 2021, 8:00 PM IST

नवादा:जिले के तिलैया-राजगीर रेलखंड पर महमदपुर ग्राम के समीप ट्रेन पर चढ़ने के क्रम में एक महिला दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना के संबंध में हिसुआ थाना पुलिस एसआई अशर्फी यादव ने बताया कि हमें स्थानीय लोगों ने फोन कर सूचना दी थी कि एक महिला ट्रेन पर चढ़ने के क्रम में गंभीर रूप से जख्मी हो गई है.

ये भी पढ़ें-नवादा: ट्रक और ई-रिक्शा की टक्कर में 3 लोगों की मौत, 2 की हालत नाजुक

रास्ते में ही महिला ने तोड़ा दम
पुलिस ने घटनास्थल से उसे इलाज के लिए हिसुआ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जा रहा था. लेकिन महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान विनोद चौहान की 42 वर्षीय पत्नी आरती देवी के रूप में हुई है.

मृतक के परिजनों को दी सूचना
मृतक मेसकौर प्रखंड के चंदाबारा ग्राम निवासी वे बताया कि मृतक के पास एक बैग था. जिसमें मोबाईल और चार्जर था, इसके अलावा अन्य सामान पड़ा मिला है. पुलिस ने कहा कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है. शव के पोस्टमॉर्टम के बाद परिजन को सौंप दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details