नवादा :नवादा में डेंगू का डंक (Dengue In Nawada) थम नहीं रहा है. सोमवार को डेंगू से महिला की मौत हो गयी. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. धनपुरी गांव की अमिरक यादव की पत्नी बेबी देवी बुखार लगने से बीमार हो गयी. इसके बाद महिला का इलाज गोविंदपुर के एक निजी क्लीनिक में किया गया. इसी बीच तबीयत बिगड़ते देख परिजनों ने महिला को पावापुरी विम्स में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया.
ये भी पढ़ें : पटना में डेंगू से महिला की मौत, मरीजों की संख्या 2000 के पार
जांच रिपोर्ट में डेंगू के लक्षण पाये गये : महिला को पावापुरी विम्स में भर्ती कराया गया. जांच रिपोर्ट में प्लेटलेट्स कम होने के साथ डेंगू के लक्षण पाये गये. स्थिति काफी नाजुक रहने के कारण उसे वहां से रेफर कर दिया गया. इसके बाद डेंगू से पीड़ित महिला को उनके परिजनों ने नवादा में निजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया. जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी.
शव सोमवार की सुबह गांव लाया गया. शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया.