नवादा : बिहार के नवादा में सड़क दुर्घटनामें एक महिला की मौत हो गई. दरअसल, एक अज्ञात अनियंत्रित बोलेरो के चपेट में आने से घटनास्थल पर ही महिला ने दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है. यह घटना जिले के सिरदला थानाक्षेत्र के दुधौली गांव के पास की है. शुक्रवार की दोपहर महिला सड़क किनारे पैदल ही जा रही थी. इसी दौरान एक तेज रफ्तार बोलेरो ने महिला को कुचल दिया.
सड़क दुर्घटना में महिला की मौत, अनियंत्रित बोलेरो ने रौंदा
Road Accident In Nawada : नवादा में तेज रफ्तार बोलेरो ने एक महिला को कुचल दिया. इस कारण महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया. पढ़ें पूरी खबर..
Published : Nov 24, 2023, 10:41 PM IST
तेज रफ्तार बोलेरो ने महिला को कुचला : पैदल चल रही महिला को रौंदते हुए जब अनियंत्रित बोलेरो भाग निकला, तब वहां आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. जब तक लोग महिला को अस्पताल ले जाते, मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया था. घटना के बाद आसपास के लोगों ने मृतक महिला की शिनाख्त की. मृतक महिला की पहचान सिरदला थानाक्षेत्र के जेहनडी गांव निवासी कंचन चौधरी पति राजो चौधरी के रूप में की गई.
सड़क जाम कर लोगों किया बवाल : घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पदमौल - अमावां पथ को जाम कर दिया और जमकर बवाल काटा. घटना की सूचना मिलने के बाद सिरदला थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया. साथ ही मुआवजे दिलाने की बात कही.घटना के संबंध में मृतक के देवर ने बताया कि उनकी भाभी अपने बहन के यहां जा रही थी. तभी हादसे का शिकार हो गई. वहीं बोलेरो का अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें : नवादा में बस ने ट्रक में मारी टक्कर, 40 लोग घायल, अधिकतर जख्मी बीपीएससी के परीक्षार्थी