नवादा: हाईवाने एक महिला को टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही महिला की मौत हो गई. मृतका की पहचान रोह बाजार निवासी मदन प्रसाद कुशवाहा की पत्नी सुंगता देवी की रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि मदन प्रसाद अपनी पत्नी के साथ बाइक पर रोह से महरावां की ओर जा रहे थे. मड़रा गांव के बजरंगबली चौक के पास तेज रफ्तार में विपरीत दिशा से आ रहे हाईवा ट्रक ने टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही बाइक पर सवार महिला हाईवा के नीचे आ गई. नीचे आने से हाईवा का चक्का महिला पर चढ़ गया और उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें- आरा में हथियारबंद अपराधियों ने दो दुकानों में की लूटपाट, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई तस्वीरें