बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत, 5 लोग जख्मी - etv bharat news

नवादा में आकाशीय बिजली (Lightning In Nawada) गिरने से एक महिला की मौत हो गयी. वह घर में बैठी थी थी. इसी दौरान वो ठनके की चपेट में आ गयी.

नवादा में आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत
नवादा में आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत

By

Published : Oct 12, 2022, 10:49 AM IST

नवादा:बिहार के नवादा में आसमान से एक बार फिर कहर टूटा है. आकाशीय बिजलीकी चपेट में आने से एक महिला की मौत (Woman Died Due To Lightning In Nawada) हो गई है. वहीं 5 लोग जख्मी हो गए हैं. जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना मंगलवार की देर शाम की है, जहां आकाशीय बिजली की चपेट में आने से जिले के रजौली थाना क्षेत्र के डूमरकोल गांव के स्वर्गीय अशोक राम की पत्नी 40 वर्षीय पत्नी विमला देवी की मौत हो गई. मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है.

यह भी पढ़ें:जमुई में आकाशीय बिजली का कहर, वज्रपात से दो की मौत

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हुई मौत:मृतका के भाई ने बताया है कि मेरी बहन विमला देवी घर में बैठी थी तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हुई है. खिड़की से चिंगारी घर की ओर अंदर आया और उसी दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई. वहीं दूसरी घटना जिले के कादिरगंज थाना क्षेत्र के सिकंदरा गांव में वज्रपात की चपेट में आने से 4 लोग जख्मी हो गएं. एक ही परिवार के चार लोग जख्मी हुए हैं. 40 वर्षीय कुंती देवी, 30 वर्षीय कौशल्या देवी, 13 वर्षीय अभी राज, 12 वर्षीय राखी कुमारी जख्मी हुई है. जिसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टर के द्वारा इलाज की जा रही है.

वहीं तीसरी वज्रपात से चार बकरी की मौत एक युवक जख्मी: वारिसलीगंज नगर क्षेत्र के बिशनपुर गांव में सीधो यादव का 8 वर्षीय पुत्र रामाशीष यादव वज्रपात में आंशिक रूप से जख्मी हो गए. जबकि उनके साथ रहा चार बकरी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

बाल- बाल बचे पुलिस और स्थानीय पत्रकार:चौथी घटना हिसुआ थाना परिसर की है. जहां वज्रपात में पुलिस और स्थानीय पत्रकार बाल-बाल बच गए. एक पल के लिए सभी के होश उड़ गए. वज्रपात से थाना की ऊपरी दीवार में दरार आ गया, वहीं शॉट सर्किट हो जाने के वजह से पुरा थाना अंधकारमय हो गया. थाना का कंप्यूटर भी खराब हो गया. थाना के ऊपर तड़ित चालक लगा था, जिसके वजह से जानमाल का नुकसान नहीं हुआ.

यह भी पढ़ें:अररिया में वज्रपात से तीन लोगों की मौत, एक व्यक्ति झुलसा

ABOUT THE AUTHOR

...view details