नवादा: बिहार में वज्रपात का कहर (Lightning in Bihar) जारी है. अब तक प्रदेश में वज्रपात की चपेट में आने से कई लोगों की मौत हो चुकी है. ताजा मामला बिहार के नवादा (lightning in nawada) जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के इचुआ करना पंचायत का है. जहां करना बेलदारी गांव में बज्रपात की चपेट में आने से एक युवती की मौत हो गई है. वहीं उसकी मां जख्मी हो गई है. मृतका की पहचान रामाश्रय चौहान की 22 वर्षीय पुत्री पुनिया देवी के रूप में हुई है. वहीं घायल महिला की पहचान 45 वर्षीया शीला देवी के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें-बिहार में कहर बनकर टूट रही आसमानी आफत, 7 साल में 1625 लोगों की मौत, अब तक 200 की गई जान
छत पर टहल रहे थें दोनों:बताया जा रहा है कि रविवार दौपहर को मां और बेटी छत पर टहल रही थी. तभी अचानक तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई. इसी दौरान घर की छत पर ठनका गिर गया. जिसकी चपेट में आने से शीला देवी और पुनिया देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. घटना की खबर मिलते ही परिजनों ने दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारदीगंज लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टर ने पुनिया देवी को देखते ही मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर रूप से जख्मी उसकी मां शीला देवी का इलाज शुरू कर दिया.