बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: करंट लगने से महिला की मौत, परिजनों ने सड़क जाम कर किया हंगामा - करंट लगने से मौत

नवादा में करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई. जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने सड़क जाम कर घंटों हंगामा किया.

nawada
महिला की मौत

By

Published : Oct 17, 2020, 6:36 PM IST

नवादा:जिले के कादिर गंज थाना क्षेत्र के घोसतामा गांव निवासी रविदास की पत्नी शांति देवी की करंट लगने से मौत हो गई. जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम और आगजनी कर घंटों उपद्रव मचाया.

घास लाने गई था महिला
मौके पर कादिर गंज थाना प्रभारी ने अपने दल-बल के साथ पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया. जिसके बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार घास लाने के क्रम में 45 वर्षीय शांति देवी की मौत बिजली की तार के संपर्क में आने से हो गई.

विभाग को दी गई जानकारी
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बिजली की नंगी तार खेत से महज 5 फीट की ऊंचाई पर है. इसकी जानकारी विभाग में कई बार दी गई है. लेकिन अधिकारी ने इसकी सुध नहीं ली. अगर सही समय पर अधिकारी हरकत में आती, तो यह घटना नहीं होती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details