बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा : मंझौली नदी किनारे मिला विवाहिता का शव, पति पर हत्या का आरोप - etv news

नवादा (Nawada Crime News) में नदी किनारे से एक महिला का शव बरामद किया गया है. मृतक के परिजनों ने महिला के पति पर हत्या का आरोप लगाया है. पढ़ें पूरी खबर...

woman dead body found in nawada
woman dead body found in nawada

By

Published : May 21, 2022, 12:23 PM IST

नवादा: जिले के सिरदला थाना क्षेत्र (Sirdala Police Station ) के मंझौली नवाडीह गांव ( Body found in Manjhauli Nawadih Village Nawada) में एक विवाहिता का शव ( Woman Dead Body Found In Nawada ) मिला है. उसकी पहचान नवाडीह निवासी मुसाफिर यादव की विवाहित पुत्री के रूप में की गयी है. परिजनों ने आशंका जताई है कि हत्या कर शव को मंझौली नदी में फेंक दिया गया है. मिली जानाकारी के अनुसार सुबह जब स्थानीय लोग शौच के लिए नदी किनारे गए तो शव को देखकर चीखने चिल्लाने लगे.

पढ़ें-बगहा में रेल बैलट ओपनिंग मशीन पर मिला युवक का शव, सीने पर लिखा था 'मर्द'

नदी किनारे से महिला का शव बरामद: स्थानीय लोगों ने महिला की पहचान की, तो पता चला कि मृतक महिला मुसाफिर यादव की 28 वर्षीय विवाहित बेटी है. बताया जाता है कि शुक्रवार को महिला का पति घर पर आया था, जो फतेहपुर में ग्रामीण चिकित्सक है. मृतक महिला 28 वर्षीय निर्मला देवी की निर्मम हत्या कर शव को नदी किनारे फेंक दिया गया.

पति पर हत्या करने का शक:वहीं घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष के निर्देश पर एसआई जितेंद्र कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया गया है. हत्या कैसे और कब हुई इसकी पुष्टि फिलहाल नहीं हो पायी है. पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्ट्या महिला की गला दबाकर हत्या कर एक गमछा में लपेटकर फेंक दिया गया है. घटना के बाद गांव में मातम छा गया है. निर्मला को एक पुत्र व एक पुत्री है. आशंका जताई जा रही है कि मृतक महिला के पति व अन्य लोगों ने मिलकर हत्या की है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details