नवादा: जिले के सिरदला थाना क्षेत्र (Sirdala Police Station ) के मंझौली नवाडीह गांव ( Body found in Manjhauli Nawadih Village Nawada) में एक विवाहिता का शव ( Woman Dead Body Found In Nawada ) मिला है. उसकी पहचान नवाडीह निवासी मुसाफिर यादव की विवाहित पुत्री के रूप में की गयी है. परिजनों ने आशंका जताई है कि हत्या कर शव को मंझौली नदी में फेंक दिया गया है. मिली जानाकारी के अनुसार सुबह जब स्थानीय लोग शौच के लिए नदी किनारे गए तो शव को देखकर चीखने चिल्लाने लगे.
पढ़ें-बगहा में रेल बैलट ओपनिंग मशीन पर मिला युवक का शव, सीने पर लिखा था 'मर्द'
नदी किनारे से महिला का शव बरामद: स्थानीय लोगों ने महिला की पहचान की, तो पता चला कि मृतक महिला मुसाफिर यादव की 28 वर्षीय विवाहित बेटी है. बताया जाता है कि शुक्रवार को महिला का पति घर पर आया था, जो फतेहपुर में ग्रामीण चिकित्सक है. मृतक महिला 28 वर्षीय निर्मला देवी की निर्मम हत्या कर शव को नदी किनारे फेंक दिया गया.