नवादा:बिहार के नवादा जिले के (Crime In Nawada) कादिरगंज थाना क्षेत्र में शादीपुर हॉल्ट के पास पुलिस ने एक अज्ञात महिला का (Woman Dead Body found ) शव बरामद किया है. इस शव के मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने प्रथम दृष्टया जांच कर शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें : लिट्टी खाने के दौरान हुए विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या, सभी आरोपी फरार
शादीपुर हॉल्ट के पास जैसे ही स्थानीय लोगों ने सुबह-सुबह महिला के शव को देखा, गांव में हड़कंप मच गया. गांव के तमाम लोग रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंच गये. शव को पहचानने की कोशिश की जाने लगी लेकिन किसी ने उसे नहीं पहचाना. स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल भेज दिया है.