बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में फांसी के फंदे से लटका मिला महिला का शव, ससुरालवालों पर हत्या का आरोप - नवादा लेटेस्ट न्यूज

नवादा में महिला का शव मिला. शव फांसी के फंदे से लटक रहा था. जिससे इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतका के परिजनों का आरोप है कि दहेज की लालच में ससुरालवालों ने हत्या की है. घटना के बाद से ससुराल पक्ष के लोग घर छोड़कर फरार हैं. पढ़ें पूरी खबर...

नवादा में फांसी से लटका मिला महिला
नवादा में फांसी से लटका मिला महिला

By

Published : Sep 6, 2022, 3:37 PM IST

Updated : Sep 6, 2022, 3:53 PM IST

नवादा:बिहार के नवादा (Nawada Crime News) जिले में पुलिस ने एक महिला का शव फांसी के फंदे से लटका (Woman Dead Body Found In Nawada) बरामद किया. घटना सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के सरायपुर गांव की है. मृतका के मायके वालों ने पति सहित ससुराल के अन्य परिजनों पर दहेज को लेकर हत्या करने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतका की पहचान सरायपुर गांव निवासी राहुल कुमार की पत्नी निभा कुमारी के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें:Murder In Gopalganj : गोपालगंज में युवक की गला रेतकर हत्या

दहेज के लिए प्रताड़ना का आरोप:मृतका की मां सिहंता देवी ने कहा कि मेरी बेटी को ससुराल में दहेज को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा था. वह काफी दिनों से टालमटोल कर ससुराल में समय काट रही थी. मंगलवार की सुबह पति राहुल कुमार मायके से रुपए मांगने का मेरी बेटी पर दबाव बनाने लगा. रुपए लाने से इनकार करने पर पति सहित ससुराल के अन्य परिजनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए उसके शव को फांसी के फंदे से लटका दिया.

यह भी पढ़ेंःगोपालगंज में धान के खेत में मिला युवक का शव, शरीर पर गहरे जख्म के निशान

पोस्टमार्टम के बाद होगा खुलासा: पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है. इस मामले पर सीतामढ़ी थाना प्रभारी ने बताया कि महिला का शव फांसी के फंदे से लटक रहा था. घटना के बाद से ससुरालवाले फरार हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या और आत्महत्या की गुत्थी सुलझ पाएगी. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं को केन्द्र में रखकर मामले की जांच कर रही है. साथ ही फरार ससुरालवाले की भी तलाश की जा रही है.

"बेटी बार-बार बताती थी कि ऐसा-वैसा कर रहे हैं, लेकिन मैं उसको बोलती थी कि तुम चुपचाप से रहो. सास-ससुर और पति ने मिलकर हत्या कर दी. मेरी बेटी को कई दिनों से प्रताड़ित किया जा रहा था"-सिहंता देवी, मृतका की मां

Last Updated : Sep 6, 2022, 3:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details