नवादा: जिले के समाहरणालय स्थित मुख्य गेट के पास राशन कार्ड में नाम नहीं जुड़ने से महिलाओं ने जमकर हंगामा किया. इन महिलाओं ने जीविका कार्यकर्ताओं पर लापरवाही का आरोप लगाया है. सभी महिलाएं गोनवां पंचायत के लोहानी बिगहा की रहनेवाली है. ये अपनी समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी से मिलना चाह रही थी लेकिन महिलाओं की भीड़ को देखते हुए महिला पुलिसकर्मियों ने उन्हें समाहरणालय में प्रवेश करने से रोक दिया. जिससे नाराज होकर महिलाएं मुख्यगेट पर ही बैठ गईं.
नवादा: राशन कार्ड में नाम नहीं जुड़ने से नाराज महिला ने किया हंगामा - कोरोना वायरस
मामले में जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती को निर्देशित किया है. एसडीओ भारती ने महिलाओं के पास पहुंचकर उनके आवेदन को प्राप्त कर उन्हें शीघ्र राशन कार्ड बनवाने का आश्वासन दिया.
20 दिन बाद भी नहीं बना राशनकार्ड
महिला मंजू देवी ने बताया कि राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए कई बार प्रयास किए लेकिन काम नहीं हुआ. कभी कहते हैं कि गोनवां जाओ तो कभी लोहानी बिगहा जाओ. कुछ दिन पहले भी हमलोगों ने फॉर्म भरकर जामा किया था. उस समय कहा गया कि 14 दिन में राशन कार्ड बनकर आ जाएंगे. लेकिन आज 20 दिन हो गए हैं.
जीविका दीदी ऑफिस में कागजात भरकर फरार
महिला ने बताया कि सभी ने जीविका दीदी के पास फॉर्म भरकर जमा भी किया, लेकिन जीविका दीदी सभी कागजात ऑफिस में बंद कर फरार हो गईं है. इसके कारण राशनकार्ड नहीं बन पा रहा है. जबकि, इस संकट की घड़ी में लोग दो वक्त के खाना के लिए विवश हैं. ऐसे में अगर प्रशासन जल्द इसपर निर्णय लेगी तो कई गरीबों का भला हो सकेगा.