नवादा: जिले के हिसुआ में एक महिला ने बुधवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. हिसुआ पुलिस ने संदेहास्पद स्थिति में छज्जे से महिला की झूलता शव बरामद किया है. मृतका की पहचान हिसुआ नगर के राजगीर रोड स्थित सहदेव पंडित की 56 वर्षीय पत्नी अरुणा देवी के रूप में हुई है.
नवादा: संदेहास्पद स्थिति में महिला ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस - महिला ने की ख़ुदकुशी
पति सहदेव पंडित ने बताया कि उनकी पत्नी रात में टीवी देखने के बाद खाना खाकर सो गयी थी. सुबह उठने पर स्थानीय लोगों का शोरगुल सुनकर परिजनों ने छज्जे में मृतका का लटका शव देखा.
झूले की रस्सी का फंदा बनाकर महिला ने की आत्महत्या
पति सहदेव पंडित ने बताया कि उनकी पत्नी रात में टीवी देखने के बाद खाना खाकर सो गयी थी. सुबह उठने पर पड़ोस के लोगों ने देखा कि कमरे के बाहर छज्जे में झूले की रस्सी का फंदा बनाकर उसने आत्महत्या कर ली. स्थानीय लोगों का शोरगुल सुनकर परिजनों ने छज्जे में मृतका का लटका शव देखा.
की जा रही है हर बिंदु पर तहकीकात
परिजनों और आप-पास के लोगों ने बताया मृतका कुछ दिनों से शारीरिक रूप से अस्वस्थ थी. किसी प्रकार के लड़ाई-झगड़े की कोई भी बात नहीं है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष राजकुमार ने कहा परिजनों और पड़ोसियों से पूछताछ कर हर बिंदु पर तहकीकात की जा रही है.