बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में आग लगने से महिला झुलसी, खाना बनाने के दौरान हुआ हादसा - ETV Bharat News

नवादा में एक महिला खाना बनाने के दौरान झुलस (Woman burnt during cooking ) गई. इसके बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 15, 2022, 7:18 PM IST

नवादाः बिहार के नवादा में एक महिला आगलगने से बुरी तरह झुलस (Woman burnt due to fire in Nawada ) गई. यह घटना तब हुई जब महिला अपने घर में खाना बना रही थी. यह मामला जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव की है. आग लगने के बाद परिजनों ने अविलंब उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ेंः नवादा में टायर दुकान में लगी भीषण आग, आग बुझाने में जुटी दमकल की कई गाड़ियां

खाना बनाने के दौरान लगी आगःखाना बनाने के दौरान बुरी तरह से झुलसी महिला की पहचान किशनपुर की 22 वर्षीय पुष्पा देवी के रूप में की गई है. परिजनों ने बताया कि हिला चूल्हे में खाना बना रही थी. तभी उसके साड़ी के आंचल में आग लग गयी. देखते ही देखते आग फैलने लगी. जिसे महिला का शरीर झुलसने लगा. आग लगने के बाद महिला ने मदद की गुहार लगायी. महिला की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे. जैसे तैसे महिला को आग से बचाया गया.

खतरे से बाहर है महिलाःजब तक महिला को बचाने लोग पहुंचते तबकत वह काफी जल चुकी थी. इसके बाद परिजनों ने आनन फानन में सदर अस्पताल में उसे भर्ती कराया है. यहां डॉक्टरों ने इलाज शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि अब महिला खतरे से बाहर है.

आग से सुरक्षित रहने के उपायः

  • रसोई घर यदि फूस की हो तो उसकी दीवार पर मिटटी का लेप चढ़ा दें
  • रसोई घर की छत को ऊंचा रखना चाहिए
  • आग बुझाने के लिए घर में बोरे में भरकर बालू या मिट्टी जरूर रखें
  • घर में लूज तार कहीं नहीं रखे, वायरिंग की हमेशा मरम्मत करें

आग न लगे, इसके लिए क्या न करेंः दीपक, लालटेन, मोमबत्ती को ऐसी जगहों पर न रखें, जहां से गिरकर आग लगने की संभावना हो. घर में किसी भी उत्सव के लिए लगाये कनात अथवा टेंट के नीचे से बिजली के तार को न ले जायें, जहां सामूहिक भोजन इत्यादि का काम चल रहा हो. भोजन बनाने का काम तेज हवा के समय न करें. अल सुबह ही किचन का काम हो जाए तो बेहतर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details