बिहार

bihar

ETV Bharat / state

महिला ने गुलाब का फूल लेने से किया इनकार तो युवक ने लाठी-डंडे से पीटकर किया घायल - ईटीवी भारत न्यूज

नवादा में एक युवक महिला पिटाई की (Woman Beaten In Nawada ) गई है. जब महिला ने गुलाब का फूल लेने से इनकार किया तो एक युवक ने उसे लाठी- डंडे से मारपीट कर जख्मी कर दिया. जिसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया

महिला ने गुलाब का फूल लेने से किया इनकार तो युवक ने लाठी-डंडे से पीटकर किया घायल
महिला ने गुलाब का फूल लेने से किया इनकार तो युवक ने लाठी-डंडे से पीटकर किया घायल

By

Published : Dec 7, 2022, 8:24 PM IST

नवादा:बिहार के नवादा में महजगुलाब का फूल लेने से इनकार करने पर एक सनकी द्वारा महिला की जमकर पिटाई (Woman Beaten In Nawada For Refused To Take Flower) कर देने का मामला सामने आया है. दरअसल गोविंदपुर थाना क्षेत्र में एक बच्चे की मां ने जब गुलाब का फूल लेने से इनकार किया तो युवक ने उसे लाठी- डंडे से मारपीट कर जख्मी कर दिया. जिसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए विम्स पावापुरी रेफर कर दिया गया.

ये भी पढ़ें- प्रेम विवाह के बाद लड़के वालों ने लड़की पर दर्ज कराया अपहरण का मामला, पुलिस ने भेजा जेल

फूल लेने से मना कर पर की मारपीट:बताया जा रहा है कि महिला अपने घर के दरवाजे के पास बैठी थी, तभी गांव का एक युवक हाथ में गुलाब का एक फूल लेकर आया और महिला को देना चाहा. महिला ने फूल लेने से मना कर दिया. जिसके बाद युवक को गुस्सा आ गया और महिला के साथ मारपीट करने लगा.

"मेरे पति बाहर रहते हैं. मैं घर में एक बच्चे के साथ अकेली रहती हूं. आज अपने घर के दरवाजे के पास बैठी थी, तभी गांव के सौरभ कुमार अपने हाथ में गुलाब का फूल लेकर आया और मुझे देने का प्रयास कर रहा था. लेकिन मैं फूल लेने से इनकार कर दी. इतने में ही लाठी से मेरे साथ मारपीट करने लगा.":- बेबी देवी, घायल महिला (बदला हुआ नाम)

ये भी पढ़ें- गुजरात के हीरा व्यवसाई की बेटी को फेसबुक पर पटना के दिव्यांग युवक से हुआ प्यार, घर से भागकर रचाई शादी

ABOUT THE AUTHOR

...view details