नवादा:बिहार के नवादा में महिला ने आत्महत्या का प्रयास किया(Woman attempts Suicide in Nawada) है. घटना तिलैया किऊल रेलखंड के मनमा ग्राम के पास की है. महिला ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने की कोशिस, लेकिन ट्रेन के झटके से वह जख्मी हो गई. जिसे जख्मी हालत में इलाज के लिए हिसुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी महिला के परिजनों को दे दी गई है.
पढ़ें-अजब प्रेम की गजब कहानीः किन्नर से इश्क.. परवान न चढ़ा प्यार तो दोनों ने ट्रेन से कटकर दी जान
बच गई महिला की जान: महिला जख्मी हालत में रेल की पटरी पर पड़ी थीं उसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. महिला को जख्मी हालत में देख स्थानीय लोगों के सहयोग से मोटरसाइकिल पर लादकर हिसुआ अस्पताल पहुंचाया गया. वहां महिला का प्राथमिक उपचार करने के बाद पावापुरी रेफर कर दिया गया. उसके बाद महिला के मोबाईल से परिजनों से संपर्क कर बुलाया गया.