बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: दो बच्चों के साथ महिला ने आहर में लगाई छलांग, तीनों की मौत - सिरदला थाना

पुलिसकर्मी ने बताया कि मामला आत्महत्या का लग रहा है. फिलहाल तीनों शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया गया है. आगे मामले की गम्भीरता से जांच की जा रही है.

नवादा
नवादा

By

Published : Aug 15, 2020, 6:02 PM IST

नवादा: जिले के सिरदला थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने दो छोटे बच्चों के साथ आहर में छलांग लगा दी, जिसमें तीनों की मौत हो गई. मृतक महिला की पहचान सिरदला थाना क्षेत्र के पदमौल गांव की सुषमा देवी के रूप में की गई है, जबकि दोनों बच्चे 2 साल की सोहनी कुमारी और 5 साल का सौरव कुमार थे.

आहर में मिला शव
बताया जाता है कि 5 महीने पहले महिला के पति की मौत हो गई थी. जिसके बाद से ही उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी. महिला शुक्रवार को 3 बजे ससुराल के लिए निकली थी, लेकिन कुछ घंटों बाद तीनों का शव बांधी पंचायत के पास आहर में मिला.

देखें पूरी रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस
वहीं सिरदला थाना के चौकीदार ने बताया कि मामला आत्महत्या का लग रहा है. फिलहाल तीनों शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया गया है. आगे मामले की गम्भीरता से जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details