बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nawada News : IRB जवान की पत्नी ने की आत्महत्या, परिजनों ने लगाया गला दबाकर हत्या का आरोप - Dead Body of Woman

बिहार के नवादा में विवाहिता की लाश (Dead Body of Woman in Nawada) उसके कमरे से बरामद हुई है. परिवार वालों ने पति समेत ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. यही नहीं हत्या के बाद मृतका के 5 वर्षीय पुत्र को लेकर सभी फरार हो गए हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

नवादा में महिला ने की आत्महत्या
नवादा में महिला ने की आत्महत्या

By

Published : Feb 25, 2023, 2:31 PM IST

नवादा: बिहार के नवादा में महिला का शव (Dead Body of Woman) उसके कमरे से बरामद हुआ है. मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या करने का आरोप लगाया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. बता दें कि यह मामला नगर थाना क्षेत्र के हनुमान नगर का है. यहां शनिवार को एक विवाहिता का शव को पुलिस ने उसके कमरे से बरामद किया है. महिला की पहचान नॉलेश सिंह की पुत्री रीना कुमारी के तौर पर की गई है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है.


पढ़ें-Nawada Crime News: दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, घर में बंद कर पीटता था पति


परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप: मृतका रीना के पिता नॉलेश सिंह का आरोप है कि ससुराल वाले ने ही उनकी बेटी की गला दबाकर हत्या की है और आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है. घटना को अंजाम देने के बाद सभी लोग घर से फरार हो गए हैं. हत्या के बाद शव को कमरे में बंद कर आगे से ताला लगा सभी फरार हो गए. जिसे तोड़ने के बाद इसकी जानकारी हुई है. उन्होंने कहा उनकी बेटी का ससुराल वालो के साथ काफी दिनों से विवाद चल रहा था. कोर्ट और थाने में भी इसे लेकर मामला दर्ज है. ससुराल वाले हमारी बेटी को रखना नहीं चाहते थे और इसी को लेकर मेरी बेटी की हत्या की गई है.

10 साल पहले हुई थी शादी: मृतका के पिता के द्वारा ससुराल वालो पर गंभीर आरोप लगाया गया है. उन्होंने बताया कि रोह थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव के रहने वाले उमाशंकर सिंह के पुत्र अईआरबी के जवान गोपाल कुमार से 10 साल पहले उनके बेटी की शादी हुई थी. उसके कुछ दिनों के बाद हीं विवाद शुरू हो गया और अंत में मेरी पुत्री की गला दबाकर हत्या कर दी गई. एक बच्चे को भी साथ लेकर सभी लोग घर छोड़कर फरार है. हमें घर के आस पास के लोगों ने फोन कर घटना की सूचना दी है. फिलहाल मामले की पुलिस जांच कर रही है.

"ससुराल वाले ने ही मेरी बेटी की गला दबाकर हत्या की है और आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है. घटना को अंजाम देने के बाद सभी लोग घर से फरार हो गए हैं. हत्या के बाद शव को कमरे में बंद कर आगे से ताला लगा सभी फरार हो गए. जिसे तोड़ने के बाद इसकी जानकारी हुई है. मेरी बेटी का ससुराल वालो के साथ काफी दिनों से विवाद चल रहा था."- नॉलेश सिंह, मृतका के पिता

ABOUT THE AUTHOR

...view details