नवादाःओडिशा के साइबर ठग गिरोह के एक सदस्य को पश्चिम बंगाल पुलिस पुलिस ने नवादा जिले में इंटर की पढ़ाई करने वाले छात्र को पकरीबरावां थाना क्षेत्र के बाजपुर गांव से गिरफ्तार ( West Bengal Police Arrested Cyber Criminal from Nawada) किया है. पश्चिम बंगाल 24 परगना जिले के पर्णवश्री थाना में दर्ज 20 लाख 54 हजार रुपये ठगी के मामले में छात्र की गिरफ्तारी की गई है. गिरफ्तार छात्र पर एटीएम फ्रॉड और एकाउंट हैक कर ठगी करने का आरोप है.
ये भी पढ़ें-साइबर अपराधियों के खिलाफ नवादा पुलिस की छापेमारी, थालपोश गांव से एक साथ 30 अपराधी गिरफ्तार
पश्चिम बंगाल के पर्णवश्री थाना के एसआई राजीव दास ने बताया कि सोनू की गिरफ्तारी से पूर्व ओडिशा के कटक जिले से गिरफ्तार दो साइबर अपराधियों की निशानदेही पर नगर थाना पुलिस के सहयोग से सोनू को शहर के थाना रोड स्थित गांधी इंटर विद्यालय के समीप से गिरफ्तार किया गया है. सोनू पर पश्चिम बंगाल 24 परगना जिले के पर्णवश्री थाना में 20 लाख 54 हजार रुपये ठगी का मामला इसी साल दर्ज किया गया है.
पुलिस ने बताया कि सोनू का तार ओडिशा के साइबर गैंग से जुड़ा हुआ है. वहां के साइबर अपराधी मजदूर तबके के लोगों को एकाउंट खुलवाने के दौरान गिरोह के सदस्यों का मोबाइल नम्बर खाता में दे दिया जाता था. इसके बाद कूरियर वालों की मिली भगत से मजदूरों का एटीएम कार्ड ठग ले लेता था. उसी एटीएम को सोनू के पास भेजा जाता था, जहां से सोनू नवादा में रहकर खाताधारियों के एकाउंट से एटीएम के माध्यम से रूपये निकाल लिया करता था.
पुलिस के अनुसार, ओडिशा ठग गिरोह के साथ मिला नवादा के सोनू का जाल देश भर में फैला है. ठग गिरोह अनजान लोगों को केवाईसी के नाम पर ठगी का शिकार करते हैं. गौरतलब हो कि नवादा के साइबर अपराधियों का साम्राज्य इन दिनों पूरे देश में फैल चुका है. नवादा पुलिस ने हाल के दिनों में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई कर एक साथ जिले के विभिन्न इलाकों से 33 साइबर ठगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था.