नवादा:बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा (Water Resources Minister Sanjay Kumar Jha) ने नवादा जिले के मोतनाजे जल शोधन संयंत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान जल संसाधन मंत्री ने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए. साथ ही अधिकारियों के साथ जल शोधन संयंत्र का मुआयना किया और उनसे फीडबैक लिया.
यह भी पढ़ें:'बिहटा, पूर्णिया और दरभंगा एयरपोर्ट को लेकर नागरिक उड्डयन मंत्री से मिला है आश्वासन'
गंगाजल का शुद्ध किया जाएगा: जल शोधन संयंत्र का काम लगभग पूर्ण हो गया है. इस संयंत्र के उद्घाटन निकट भविष्य में संभावित है. ऐसे में अधिकारियों को उद्घाटन से पहले संयंत्र के सभी प्रकार के कार्य को गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने का निर्देश दिया. यहां से गंगाजल को शुद्ध कर पाईप के माध्यम से चयनित क्षेत्रों में सुलभ करायी जायेगी.
मंत्री ने संयंत्र के प्रोग्रेस को देखा: मंत्री ने जल शोधन संयंत्र के बारे में अधिकारियों सभी जरूरी जानकारी ली और कार्य के प्रोग्रेस को देखा. इस अवसर पर मुख्य अभियंता रंजन कुमार, अभियंता प्रमुख आईसी ठाकुर, कार्यपालक अभियंता मोनेट्रींग जितेन्द्र कुमार, नवादा सदर के अनुमंडल पदाधिकारी उमेश कुमार भारती सहित अन्य पदाधिकारी-अधिकारी मौजूद थे.